bihar rain alert update: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर जा चुका है. पारा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि 26 अप्रैल से मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी.
bihar rain alert update: मेघ गर्जन, आंधी तूफान और ओलावृष्टि की आशंका
26 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच मौसम विभाग ने बिहार के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान मेघ गर्जन, आंधी तूफान, ओलावृष्टि और वज्रवात होने की आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने को कहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे के दौरान बिहार के 36 जिलों में लू चलने की संभावना है.
इन जिलों में ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट
बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. किसानों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है कि आंधी-बारिश के दौरान खेत में काम करने से मना किया है. यह भी कहा है कि यदि कटी हुई फसल को सुरक्षित जगह पर भंडारित कर लें. वरना आंधी तूफान में भारी नुकसान सहना पड़ सकता है.
खराब मौसम में सतर्क और सावधान रहें
मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम में वे सतर्क और सावधान रहें. यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान भाई इस दौरान अपने खेतों में ना जाए एवं मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करे.