Thursday, July 4, 2024
Homeहरियाणाचुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद सैनी सरकार में होगा बदलाव

चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद सैनी सरकार में होगा बदलाव

- Advertisment -
- Advertisment -

चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद अब सैनी सरकार में बदलाव के कयास लगाये जा रहे है. आशंका है कि बीजेपी कई निष्ठावन नेताओं को खाली पड़े पदों पर नियुक्त कर सकती है.  जबकि कई अफसरों के तबादले भी किए जा सकते हैं. इसको लेकर सूची बनाई जा रही है. जून के आखिरी तक अफसरों के तबादले होने तय हैं. साथ ही साथ यह भी चर्चा है कि मंत्रिमंडल में भी बदलाव होंगे. एक दो लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

दरअसल, बीजेपी और जजपा का गठबंधन टूटने के बाद मंत्रिमंडल के कई पद खाली पड़े हैं.  इन पदों पर तैनात नेताओं के इस्तीफे देने के दौरान आचार संहिता लागू हो गई थी. यही वजह थी कि उस वक्त नेताओं की नियुक्ति नहीं की जा सकती थी. वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अपनी सरकार का पूरा चेहरा ही बदल दिया था. मनोहर लाल की जगह नायब सिंह सैनी को सीएम चुना गया. उनके चुने जाने के चार दिन बाद ही आचार संहिता लागू कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश से प्रदेशवासियों को मिली थोड़ी राहत, तीन दिनों तक तेज हवाओं को लेकर चेतावनी

ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की टीम से ही काम चलाया जा रहा है. ऐसे में मनोहर लाल खट्टर अपनी टीम के कई सदस्यों को भी एडजस्ट करेंगे. इसके अतिरिक्त लोकसभा चुनाव में मेहनत करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी पुरस्कार के तौर पर उन्हें चेयरमैनी का पद सौंपा जा सकता है. जो जानकार हैं उनका कहना है कि  अक्तूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सैनी सरकार इन चुनाव का ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों की नियुक्ति कर सकती है, जिससे चुनाव के समीकरण भी साधे जा सकें. यह नियुक्तियां भी जून में कर दी जायेंगी.

प्रदेश के कई जिलों के उपायुक्त और एसपी बदले जा सकते हैं. मुख्यालय में तैनात कई बड़े अफसरों को भी बदला जाना तय है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular