Bank Strike: यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions- UFBU) की ओर से गुरुवार को कहा गया है कि 24 मार्च और 25 मार्च को उसकी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी. UFBU ने कहा कि कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) (Indian Banks Association(IBA) के साथ बातचीत में कोई पॉजिटिव निष्कर्ष नहीं निकला है.
Bank Strike: आईबीए के साथ बातचीत के सारे मुद्दे अनसुलझे
UFBU के सदस्यों ने आईबीए के साथ हुई बैठक में सभी संवर्गों में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मुद्दे उठाए. नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज (एनसीबीई) के महासचिव एल चंद्रशेखर ने बताया कि बैठक के बावजूद प्रमुख मुद्दे अनसुलझे हैं. नौ बैंक कर्मचारी संघों के एकीकृत निकाय यूएफबीयू ने पहले इन मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी.
आईबीए के साथ बैठक में UFBU से जुड़े सभी कर्मचारी संघों ने कई महत्वपूर्ण मांगों को उठाया जिनमें सभी कैडर में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह शामिल हैं. लेकिन इनमें से किसी भी मुख्य मांगों पर कोई सहमति नहीं बन सकी. अन्य मांगों में आईबीए के साथ शेष मुद्दों को हल करना और ग्रेच्युटी अधिनियम में संशोधन करके सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रुपये करना, इसे सरकारी कर्मचारियों के लिए योजना के साथ जोड़ना और आयकर से छूट की मांग करना शामिल है. नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉइज (NCBE) के महासचिव एल. चंद्रशेखर ने बताया कि इस मुद्दे पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया.
चार दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
24 और 25 मार्च को देश के सभी बैंक हड़ताल पर रहेंगे. जबकि 22 मार्च को चौथा शनिवार और 23 मार्च को रविवार है. इस वजह बैंक लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे. यदि आपको कोई बैंक से जुड़ा काम करना है तो 22 मार्च से पहले आपको पूरा कर लेना चाहिए.