Bihar Health Department: बिहार सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है. राज्य में मेडिकल पदों पर 66,108 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 38,733 नियमित और 27,375 मानदेय आधारित नियुक्तियां शामिल हैं. इसके साथ ही साथ नए मेडिकल कॉलेज, अस्पतालें और ट्रामा सेंटरों का निर्माण किया जाएगा.
Bihar Health Department- बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में होगी बंपर भर्ती
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि इस साल स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों में 38,733 पदों पर नियमित बहाली की जाएगी. इसके साथ ही साथ आशा और आशा फैसिलिटेटर के रूप में 27,375 नियुक्तियां की जायेंगी, जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेंगी. सरकार की ओर से ये लिया गया यह फैसला बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सुधारने और अधिक लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से लिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इस कदम से ना केवल नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को फायदा होगा, बल्कि राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सुधार आएगा.
खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज
बिहार के बांका, अररिया, खगड़िया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और कैमूर में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. गोपालगंज, मोतिहारी और सहरसा में भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण तत्काल शुरु किया जाएगा.
1,500 नए अस्पतालों का होगा निर्माण
2025-26 तक बिहार सरकार की ओर से राज्य के ग्रामीण इलाकों में 1,500 अस्पताल बनाने का लक्ष्य चल रहा है. बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पताल स्थापित किए जाएंगे. पटना (बिक्रम), कैमूर (मोहनिया) और औरंगाबाद (करहरा) में ट्रॉमा सेंटर शुरू किए जायेंगे. बिहार सरकार की नए अस्पताल बनाये जाने की इस परियोजना से अब राज्य के हर जिले और गांव के लोगों को अस्पताल की सुविधा प्राप्त हो पायेगी.