रोहतक। रोहतक में गर्मी का पारा चढ़ते ही बिजली ने आंख मिचौनी का खेल शुरू कर दिया है। कल देर रात गुरुग्राम स्थित काबुलपुर में 400 केवी की लाइन में फॉल्ट के चलते रोहतक के सारे पावर हाउस ठप हो गए। पूरे शहर में रात 12 बजे से ब्लैक आउट हो गया। कई घंटे तक पूरे शहर में बिजली गुल रहने से लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी उठानी पड़ी। इन्वर्टर भी जवाब दे गए। गर्मी से बचाव के लिए लोगों ने छतों और गलियों में टहलकर वक्त बिताया। वही पुलिस भी मुस्तैद दिखी ताकि अँधेरे का फायदा उठाकर चोर और कोई वारदात को अंजाम न दे।
रात करीब 11 बजे शहर की बिजली सप्लाई ठप हो जाने से पूरा शहर अंधकार में डूब गया। जिले के वरिष्ठ अफसरों के आवासों के साथ जिला स्तरीय अफसरों के आवासों के अंदर और बाहर अंधकार छाया रहा। लघु सचिवालय में भी अंधकार छाया हुआ था। शहर के प्रमुख बाजार किला बाजार, शौरी मार्केट, रेलवे रोड, माल गोदाम रोड, के साथ झज्जर रोड, दिल्ली बाईपास पर भी बिजली न होने से अंधकार छाया हुआ था। इसी वजह से पुलिस मार्केट एरिया में गश्त करती रही। देर रात बाजारों के आसपास दिख रहे बाइक सवार और युवाओं को रोक कर पूछताछ करती दिखाई दी।
वही गर्मी से निजात पाने के लिए लोग मकानों की छतों के साथ सड़क पर टहलने के लिए विवश दिखाई दिए। बिजली न आने और कब तक आने की जानकारी के लिए लोग विद्युत विभाग के फोन पर संपर्क करते दिखाई दिए। लेकिन कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही थी। रात करीब 1 बजे तक शहर में विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बाधित दिखाई दी। दो बजे के बाद बिजली सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने चैन की नींद ली।
जहां सड़कों के साथ गली मोहल्ला और शहर के प्रमुख बाजारों में अंधकार छाया था, वहीं चोरी की वारदातों का खतरा भी बना हुआ था। चोरी की वारदातों को रोकने के लिए झज्जर रोड पर जहां डायल 112 गश्त करती दिखाई दी। वहीं भिवानी चुंगी और भिवानी स्टैंड के साथ झंग कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, दुर्गा कॉलोनी, सोनीपत रोड, सुखपुरा चौक के साथ अन्य स्थानों पर पुलिस गश्त करने के साथ ही आने जाने वाले बाइक सवार युवकों को रोककर पूछताछ करने में लगी थी। ताकि रात के समय में आने जाने वाले किसी प्रकार की कोई वारदात न कर दें।