Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक सिविल अस्पताल में मरीजों में मची त्राहि- त्राहि, कार्ड बनवाने के...

रोहतक सिविल अस्पताल में मरीजों में मची त्राहि- त्राहि, कार्ड बनवाने के लिए घंटों भटकते रहे

गरिमा टाइम्स ब्यूरो. रोहतक। बारिश से लोगों को राहत मिली तो किसानों को भी फसलों में पानी आने से काफी राहत मिली है। लेकिन बारिश की वजह से सिविल अस्पताल में लाइट नहीं आई और मरीजों के ओपीडी कार्ड नहीं बन पाए। ऐसे में अस्पताल की तरफ से जनरेटर भी नहीं चलाया गया। जिससे मरीजों को बिना इलाज करवाए ही घर वापस लौटना पड़ा है।

ओपीडी कार्ड की लाइन में खड़ी कमलेश, निर्मल, श्वेता, कांता समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि वह सुबह आठ बजे से ही कार्ड बनवाने के लिए लाइन में खड़े हो गए थे। लेकिन नौ बजे पहुंचे कर्मचारी भी लाइट न होने की वजह से ओपीडी कार्ड नहीं बना पाए। लोगों ने कर्मचारियों से बार बार जनरेटर चलाने की गुहार भी लगाई। लेकिन जनरेटर तक नहीं चलाया गया। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। ओपीडी कार्ड बनते न देख लोगों ने बिना कार्ड के भी डाक्टरों से दिखाने की कोशिश की लेकिन डाक्टरों ने बिना कार्ड के किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया। ऐसे में ज्यादातर मरीजों को मायूस होकर ही अस्पताल से घर वापस लौटना पड़ा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular