bihar leader operation sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाही में भारतीय सेना की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश में खुशी की लहर छाई हुई है. हर भारतीय को अपने देश के जवानों पर गर्व महसूस हो रहा है जिन्होंने अपनी बहनों के सिंदूर का बदला 15 दिनों के भीतर ले लिया. बिहार के नेताओं ने भी भारत के इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी जताई है. भारतीय सेना की इस जवाबी कार्रवाही पर विपक्ष का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है.
bihar leader operation sindoor: न आतंक रहे, न अलगावबाद रहे
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि -जय हिंद! जय हिंद की सेना! जबकि बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है कि – जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगावबाद रहे! हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है. भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे. भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है.
जय हिंद, जय हिंद की सेना
लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी पोस्ट किया है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर लिखा, “जय हिंद, जय हिंद की सेना.” रोहिणी आचार्य से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “जय हिंद! जय हिंद की सेना!”.
जय हिंद जय भारत
बिहार सरकार में मंत्री रहे और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई को लेकर लिखा है, “प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः प्रहार के लिए तत्पर, विजय के लिए प्रशिक्षित. जय हिंद, जय भारत.”
हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व
जेडीयू नेता और पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक झा ने ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर बुधवार (07 मई, 2025) को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “जय हिंद!! जय हिंद की सेना!! हम सभी भारतवासियों को अपनी सेना पर गर्व है. पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
जय हिंद!!
जय हिंद की सेना!!हम सभी भारतवासियों को अपनी सेना पर गर्व है।
पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।#OperationSindoor pic.twitter.com/8QAEn177Kv— Abhishek Jha (@AbhishekJhaNITP) May 7, 2025