BTSC Recruitment 2025: 12वीं पास कर चुके बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से लैब टेक्नेशियन के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 04 मार्च से शरु हो चुकी है जो 01 अप्रैल तक जारी रहेगी.
BTSC Recruitment 2025: कुल 2969 पदों पर भर्ती
बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से कुल लैब टेक्निशियन के कुल 2969 पदों पर भर्ती निकली है. इनमें से अनारक्षित 902, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 225, अनुसूचित जाति के 595, अनुसूचित जनजाति के 39, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 667, पिछड़ा वर्ग के लिए 415, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 126 पद आरक्षित हैं.
कितनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास 10+2 फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, अंग्रेजी विषय के पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रयोगशाला प्रावैधिक डिप्लोमा कोर्स/बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी कोर्स में पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार न्यूनतम आयु 18 साल अधिकतम आयु कैटेगरी के मुताबिक होना चाहिए जैसे- अनारक्षित के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल, अनारक्षित महिला के लिए 40 साल, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला) के लिए 40 साल और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला) के लिए 42 साल निर्धारित की गई है.
इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार को अनारक्षित/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस को 600 रुपये और एससी/एसटी/ महिला उम्मीदवार को मात्र 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.