Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश1 मई से गैस सिलेंडर बुकिंग के नियम में होगा बदलाव, जान...

1 मई से गैस सिलेंडर बुकिंग के नियम में होगा बदलाव, जान लें वरना बाद में होगा पछतावा

Gas Cylinder Booking Rules: हाल ही में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में केंद्र सरकार की ओर से 50 रुपए का इजाफा किया गया था. अब 1 मई 2025 से गैस सिलेंडर बुकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आइए जानते गैस सिलेंडर बुकिंग को लेकर कौन-कौन से नियमों में बदलाव होने वाला है और इन नियमों का आम आदमी की जेब पर असर पड़ेगा या फिर राहत मिलेगी. नए नियमों के तहत गैस सिलेंडर बुकिंग, डिलीवरी और सब्सिडी प्रक्रिया को डिजीटल कर दिया गया है.

Gas Cylinder Booking Rules: KYC अपडेट करवाना हुआ जरुरी 

गैस सिलेंडर बुकिंग करवाने से पहले अब उपभोक्ताओं को KYC अपडेट करवाना बहुत जरुरी है. इसके लिए उपभोक्ता को अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी एजेंसी को अपडेट करवानी होगी. इसके लिए आपका आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. जिन उपभोक्ताओं का KYC अपडेट नहीं हुआ है उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

OTP वेरिफिकेशन के द्वारा मिलेगी सिलेंडर की डिलीवरी 

अब उपभोक्ताओं को ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए ही रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी दी जाएगी यानी यदि आप रसोई गैस सिलेंडर बुक करवाना चाहते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसका सत्यापन करने के बाद आपको गैस सिलेंडर प्रदान किया जाएगा. इसे गलत डिलीवरी और फर्जी उपभोक्ताओं पर रोक लग पाएगी.

जरुरत से ज्यादा सिलेंडर बुक करवाने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी 

गैस सिलेंडर की सब्सिडी का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता का बैंक खाता, आधार व गैस कनेक्श लिंक होना चाहिए. जानकारी के लिए आपको बता दें कि सब्सिडी की रक्म में सरकार समय-समय पर बदलाव कर सकती है. इसके लिए कोई खास रकम तय नहीं है. जरूरत से ज्यादा गैस सिलेंडर बुक करवाने पर सब्सिडी नहीं मिलेगी.

सिलेंडरों में विशेष प्रकार की चिप 

रसोई गैस सिलेंडर में विशेष प्रकार की स्मार्ट चिप लगायी जाएगी इससे सिलेंडर की स्थिति आसानी से ट्रैक हो सकेगी. इस चिप की सहायता से पता चल पाएगा कि सिलेंडर में गैस कितनी है और आपका सिलेंडर कहां है यह चिप लगने के बाद रसोई गैस सिलेंडर की ट्रैकिंग आसानी से की जा सकेगी. यह चिप इसलिए लगाई जा रही है ताकि रसोई गैस सिलेंडर चोरी होने से बच सके और ब्लेक मार्केटिंग पर रोक लगे.

 

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular