Saas Damad: उत्तर प्रदेश से एक बार फिर सास और दमाद के प्रेम की दास्तां सामने आयी है. ये मामला यूपी के बस्ती का बताया जा रहा है. यहां एक महिला अपने होने वाले दमाद के साथ फरार हो गई. पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया.
Saas Damad: सास और दमाद का प्यार चढ़ा परवान
यूपी के बस्ती के दुबौलिया इलाके के रहने वाले एक युवक का रिश्ता करीब चार महीने पहले गोंडा जिले की एक लड़की से तय हुआ था. उसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गई थी. इसी दौरान लड़की की मां भी लड़के से बात करने लगी. शुरू में किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन जैसे-जैसे बातचीत का समय बढ़ा और दोनों के व्यवहार में बदलाव आया, तो परिवार को शक होने लगा. जब ये मामला सामने आया तो लड़की वालों ने सगाई तोड़ दी और बेटी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया. शादी की तारीख मई में तय की गई लेकिन लड़का और उसकी होने वाली सास की बातचीत अब भी जारी रही. तीन दिन पहले ही दोनों अचानक से घर से गायब हो गए.
इससे पहले अलीगढ़ में हुआ था ऐसा मामला
इससे पहले अलीगढ़ से ऐसा मामला सामने आया था. यहां भी एक महिला अपने होने वाले दमाद के साथ फरार हो गई थी. अब बस्ती से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. इस घटना पर लोग हैरान हैं और इलाके में इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश जारी है, लेकिन फिलहाल दोनों के मोबाइल बंद हैं, जिससे लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत हो रही है.