Bihar board topper prize: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से बहुत जल्द 12वीं का रिजल्ट घोषित होने वाला है. खबर है कि बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मार्च महीने के आखिरी सप्ताह तक निकल जाएगा. इस साल बिहार में 12 लाख 92 हजार 313 विद्यार्थियों ने बिहार 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी. ये विद्यार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बिहार बोर्ड टॉपर्स के लिए इस साल खास सौगात लेकर आया है. जिसके तहत टॉपर्स को मिलनी वाली राशि दोगुनी हो जाएगी.
बिहार बोर्ड में टॉपर्स को मिलेगी इतनी राशि (Bihar board topper prize)
इस साल 12वीं और 10वीं दोनों में टॉप करने वाले छात्रों को मिलने वाली राशि को दोगुना कर दिया गया है. उन्हें अब पहले से ज्यादा इनाम मिलेगा.
- पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र, और मेडल मिलेगा.
- दूसरे स्थान के छात्र को 1.5 लाख रुपये मिलेंगे, जो पहले 75,000 रुपये थे.
- तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे.
- चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये दिए जाएंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से पहले ही यह जानकारी दी गई थी कि रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जिसमें महत्वपूर्ण आंकड़े साझा किए जाएंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया जाएगा कि इस साल कितने छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, कितने छात्र परीक्षा में शामिल हुए, कितने सफल हुए और कुल पास प्रतिशत कितना रहा. साथ ही साथ 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
कैसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Bihar Board Result 2025” या “बिहार बोर्ड रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर, रोल कोड और अन्य डिटेल्स दर्ज करें.
- सबमिट पर क्लिक करें.
- सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.