Tuesday, September 30, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश के मुखिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में

मध्यप्रदेश के मुखिया की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में

International Women Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक अनोखा और प्रेरणादायक कदम उठाया है. इस खास दिन पर उनकी सुरक्षा और पूरे काफिले की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ सौंप दी है. सीएम का पीआर तक महिला कर्मचारी के हाथों में हैं. उनकी गाड़ी की सारथी भी एक महिला हैं जिन्होंने इस पल को और भी भावुक बना दिया है.

सीएम मोहन यादव सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के पास

सीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक (DSP) बिट्टू शर्मा के हाथों में है. वहीं सीएम की गाड़ी की ड्राइवर भी इंस्पेक्टर इरशाद अली चला रही हैं. बता दें कि  कारकेड के वाहनों की जिम्मेदारी सपना समेत अन्य महिला ड्राइवरों पर है. ओएसडी का दायित्व अंडर सेक्रेटरी श्रीलेखा क्षोत्रीय निभा रही है और प्रेस अधिकारी की जिम्मेदारी बिंदु सुनील और सोनिया परिहार के पास है. ये सभी महिलायें अपनी सारी जिम्मेदारी बड़ी बखूबी के साथ निभा रही हैं.

सीएम का यह कदम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला

सीएम मोहन यादव का यह कदम महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है. स्थानीय लोग उनके इस कदम से काफी खुश दिख रहे हैं  साथ ही उनका मानना है कि यह पल प्ररेणादायक है जो दिखता है कि महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरुषों के मुकाबले कम नहीं हैं.

महिलायें ट्रेन का संचालन कर रही हैं 

महिला दिवस के मौके पर महिलायें ट्रेन का संचालन कर रही हैं. भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस को पूरी तरह महिला स्टाफ संचालित कर रहा है. महिला लोको पायलट नेहा श्रीवास्तव और नूतन ट्रेन चला रही हैं. अपर रेल मंडल प्रबंधक रश्मि दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.

 

 

RELATED NEWS

Most Popular