Wednesday, July 2, 2025
Homeदेशउत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों से वसूले जाने वाले...

उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों से वसूले जाने वाले ग्रीन सेस की दरों में हुई बढ़ोतरी

Green Cess: उत्तराखंड में अब दूसरे राज्यों से आने वाले निजी और व्यवसायिक वाहनों की एंट्री पर वसूले जाने वाले चार्ज की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. कैबिनेट में हुई बैठक में फैसला लेते हुए ग्रीन सेस की दरों में 28 प्रतिशत से 30 प्रतिशत बढ़ोतरी कर दी है. प्रदेश सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों से प्रदेश में होने वाले प्रदूषण के एवज में कुछ चार्ज लिया जा सके. बढ़ी हुई दरें 15 जून 2025 से लागू होंगी.

Green Cess:  बाहरी राज्यों को प्रवेश के लिए 80 से 700 रुपये खर्च करने होंगे

कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय के अंतर्गत उत्तराखंड में रिजस्ट्रेशन होने वाले वाहनों के ग्रीन सेस में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. अन्य राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहनों से पहले से ही ग्रीन सेस वसूला जा रहा है. साल 2021 में चेकपोस्ट बंद होने के बाद राज्य में प्रवेश करने वाले अन्य राज्यों के निजी श्रेणी के वाहनों से ग्रीन सेस वसूल किया जाना संभव नहीं हो पा रहा था. ग्रीन सेस की दरों में बढ़ोतरी के साथ ही अब बाहरी राज्यों को प्रवेश के लिए 80 से 700 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरा लगाया 

परिवहन विभाग की ओर से एस सिस्टम तैयार कर लिया गया है. इसके अंतर्गत तहत प्रदेश के सभी सीमाओं पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरा लगाया जा चुका है और ऑटोमेटेड व्हीकल ग्रीन सेस कलेक्शन सिस्टम (एवीजीसीसीएस) के लिए परिवहन विभाग ने सॉफ्टवेयर भी तैयार कर लिया है. लिहाजा, आने वाले समय में उत्तराखंड में दाखिल होने वाले अन्य राज्यों के वाहनों की नंबर प्लेट को सॉफ्टवेयर रीड करेगा.

जानिए कितना वसूला जाएगा चार्ज 

वाहन श्रेणी   ग्रीन सेस (रुपये में)
भारी वाहन 3 एक्सल 450
भारी वाहन 4 से 6 एक्सल 600
7 एक्सल या इससे अधिक 700
मध्यम और भारी माल वाहन (7.5 से 18.5 टन) 250
हल्के माल वाहन(3 से अधिक और 7.5 टन से कम) 120
डिलीवरी वैन(3 टन तक) 80
भारी निर्माण उपकरण वाहन 250
बस 12 सीट से अधिक 140
मोटर कैब, मैक्सी कैब और पैसेंजर कार 80

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular