Wednesday, April 2, 2025
Homeबिहारडाक विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए बंद किए 50 हजार से...

डाक विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए बंद किए 50 हजार से अधिक खाते

Indian Post: सरकार के द्वारा दी गई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का फायदा लेने के लिए गलत काजजात देकर डाक विभाग में खोले गए खातों को बंद कर दिया गया है. डाक विभाग ने बड़ी कार्रवाही करते हुए 50 हजार 577 फर्जी खातों को बंद कर दिया है. यह कार्रवाही डाक विभाग बिहार सर्किल ने जाली खाताधारी को चिन्हित करते हुए की है.

राज्य के तमाम जिलों में डाक विभाग में खोले गए फर्जी खाते थे.  लेकिन सबसे अधिक पटना समेत 10 जिलों में ऐसे खाते थे. बिहार के सात जिले ऐसे हैं जहां पर एक हजार से ज्यादा खातों को बंद किया गया है.

Indian Post: साल भर में  13 लाख 96 हजार 970 खाते बंद किए

राज्य के तमाम डाकघरों को मिलाकर सालभर में 13 लाख 96 हजार 970 खाते बंद किए गए हैं. जबकि डाकघर में 17 लाख 27 हजार 756 नए खाते खोले गए हैं. समस्तीपुर जिले में सबसे अधिक डाकघर में खाते खोले गए हैं. डाक विभाग ने राज्यभर के डाकघर डिवीजन की सूची जारी की है. इस बार डाक विभाग ने खाता खोलने के टारगेट को पूरा किया है.

डाकघरों को दिए गए ये निर्देश

जिन डाकघरों में फर्जी खाते खोले गए हैं उन डाकघरों को खाता खोलने के पहले सावधानी बरतने और जांच के बाद ही खाता खोलने को कहा गया है. डाक सेवाएं पटना सर्किल के निदेशक पवन कुमार नेपत्रकारों को बताया कि पूरे साल में 13 लाख से अधिक खातों को बंद किया गया है.ने बताया कि सालभर में 13 लाख से अधिक खातों को बंद किया गया है.

फर्जी खाताधारी की संख्या 

जिला – जाली खाताधारी
पटना – 9654
भागलपुर – 5654
नालंदा – 2342
औरंगाबाद – 3432
दरभंगा – 3345
मधुबनी – 2238
पूर्णिया – 1143
सीतामढ़ी – 954
भागलपुर 765
रोहतास 654

इन जिलों में सबसे ज्यादा खोले गए खाते 

जिला – खातों की संख्या
समस्तीपुर – 136369
पटना साहिब – 89990
पूर्वी चंपारण – 123409
दरभंगा – 108834
गया – 126955
भोजपुर – 89064
सीवान – 91988
नालंदा – 89315
वैशाली – 70994
नवादा – 58188

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular