haryana poor increased : हरियाणा में गरीबों की संख्या में इजाफा हो गया है. 1 महीने में 54 हजार से अधिक गरीब परिवार बीपीएल लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जबकि अप्रैल महीने में राज्य सरकार प्रदेश के 1,609 परिवारों के राशन कार्ड भी काट दिए थे.
haryana poor increased : 54 हजार 360 नए गरीब परिवार
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 54 हजार 360 नए गरीब परिवार शामिल हो गए हैं, जिनको मई में राशन वितरित किया जाएगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अपनी सूची में इन परिवारों को शामिल कर लिया है. बता दें कि अप्रैल के मुकाबले मई में प्रदेश में राशन कार्डों की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रदेश में गरीब परिवारों की कुल संख्या बढ़कर 52 लाख 50 हजार 740 हो गई है जबकि अप्रैल में गरीब परिवारों की संख्या 51 लाख 96 हजार 380 थी.
1,609 परिवारों के राशन कार्ड काटे गए
गौरतलब है कि जब सरकार ने फर्जी तरीके से बने बीपीएल कार्डों को रद्द करने के लिए कड़े कदम उठाए थे. अप्रैल में 1,609 परिवारों के राशन कार्ड काटे गए और 20 अप्रैल तक गलत तरीके से बने कार्ड सरेंडर करने का मौका दिया गया था. इसके बावजूद, नए गरीब परिवारों की संख्या में होने वाला ये इजाफा चौंकाने वाला है.
फरीदाबाद में सबसे ज्यादा नए गरीब परिवार
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सबसे अधिक 10,752 नए परिवार बीपीएल से जुड़े हैं. जबकि चरखी दादरी में सबसे कम 808 परिवार बढ़े. बाकी जिलों में भी औसतन 1,000 से ज्यादा परिवार गरीबी रेखा के नीचे आए हैं.
परिवार पहचान पत्र के स्टेट कोआडिनेटर डॉ. सतीश खोला ने जानकारी दी कि जिन लोगों की आय एक लाख 80 हजार से कम होती है, उनके ऑटोमेटिक बीपीएल कार्ड पीपीपी के जरिए बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम जांच करेंगे कि ये परिवार किस आधार पर बीपीएल श्रेणी में आये. अप्रैल में 1,600 कार्ड काटे गए थे, लेकिन नए परिवारों की संख्या बढ़ी है. राशन कार्ड यूनिट यानी सदस्यों की संख्या एक करोड़ 99 लाख 36 हजार 943 हो गई है जबकि अप्रैल में सदस्यों की संख्या एक करोड़ 97 लाख 20 हजार 71 थी.