chardham yatra darshan: उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है. दर्शन करने के लिए केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. 30 अप्रैल से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अभी तक 10 लाख 25 हजार 58 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. 19 मई सोमवार को 65 हजार 809 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
chardham yatra darshan: यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या
चारधाम यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से हुई थी. 30 अप्रैल को दोनों धामों के कपाट खुले थे. अभी तक यमुनोत्री धाम में 1 लाख 68 हजार 13 श्रद्धालु मां यमुना के दर्शन कर चुके हैं.आज 19 मई को 10 हजार 882 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए. इसमें 5382 पुरुष, 5119 महिलाएं और 381 बच्चे शामिल हैं.
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या
30 अप्रैल को खुले गंगोत्री धाम के कपाट भी खुले थे. जिसके बाद से लगातार धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. अभी तक एक लाख 55 हजार 718 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं आज 19 मई को 9983 श्रद्धालुओं ने मां गंगे के दर्शन किए. इसमें 5351 पुरुष, 4379 महिलाएं और 253 बच्चे शामिल हैं.
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या
केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुले थे. अभी तक केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 4 लाख 5 हजार 253 के पार पहुंच चुकी है. हर दिन करीब 20 हजार से ज्याद भक्त बाबा केदार के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. आज 19 मई को 24 हजार 356 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए. इसमें 15542 पुरुष, 8408 महिलाएं और 306 बच्चे शामिल हैं.
बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या
वहीं बदरीविशाल धाम के कपाट 4 मई को खोले गए थे. अभी तक 2 लाख 5 हजार 158 श्रद्धालु बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं. आज 19 मई को 20 हजार 588 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इसमें 10857 पुरुष, 8904 महिलाएं और 827 बच्चे शामिल हैं.