Monday, May 19, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

रोहतक जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

रोहतक : जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के लिए स्थानीय बार एसोसिएशन के हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान निर्वाचित कार्यकारिणी ने जिला बार की उन्नति व प्रगति के लिए कार्य करने तथा व्यक्तिगत लाभ के लिए अपने पद का दुरुपयोग न करने की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्यातिथि एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विजेंद्र अहलावत, महामंडलेश्वर कपिल पुरी महाराज, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, मेयर राम अवतार वाल्मीकि, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन भी उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में कार्यक्रम के मुख्यातिथि एवं सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद कुमार शर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे एक साथ मिलकर बार के विकास के बारे में कार्य करें। उन्होंने जिला बार में विकास कार्यों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल की ओर से 11 लाख रुपए तथा एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन की ओर से 11 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जरूरत अनुसार सरकार द्वारा अन्य सहयोग भी किया जाएगा। उन्होंने मेयर राम अवतार वाल्मीकि से भी जिला बार में आवश्यक कार्यों में पूर्ण सहयोग देने को कहा। उन्होंने कहा कि 70 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा पांच लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ आयुष्मान कार्ड के तहत दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला बार में विशेष शिविर लगवाकर ऐसे पात्र वकीलों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे।

नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ईमानदारी से करें कार्य :- डॉ. विजेंद्र अहलावत

पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के चेयरमैन डॉ. विजेंद्र अहलावत ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को काउंसिल की ओर से शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि कार्यकारिणी ईमानदारी से जिला बार के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे जिला बार के विकास के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बार चुनाव के लिए ईवीएम इत्यादि सुविधा उपलब्ध करवाई। उन्होंने काउंसिल की ओर से जिला बार को लाइब्रेरी के लिए 2 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।

जिला बार में निष्पक्षता व पारदर्शी तरीके से करेंगे कार्य : प्रधान दीपक हुड्डा

जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा ने कहा कि वे जिला बार के लंबित कार्यों को पूर्ण करवाएंगे। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी जिला बार के सदस्यों के साथ मिलकर निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से जिला बार के विकास कार्य के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।

शपथ ग्रहण समारोह में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान दीपक हुड्डा, उप प्रधान अजय ओल्याण, महासचिव राजकरण पंघाल, संयुक्त सचिव डिंपल तथा लाइब्रेरियन अनिल कुमार ने शपथ ग्रहण की। जिला बार एसोसिएशन की तरफ से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं अन्य अतिथिगण का तिलक किया गया तथा उन्हें बुका, पगड़ी व स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। चुनाव समिति के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर धर्मपाल मकडौली, इन्दर सिंह ढुल, राजकमल सहगल, अनीता बुधवार, चेयरमैन हरिश कौशिक, पार्षद सुरेश किराड़, एडवोकेट दीपक भारद्वाज, तरूण सन्नी शर्मा, गुगन हुड्डा, ओपी पुनिया, सुरेंद्र लौरा, राजेश सहगल, जोगेंद्र जाखड़, वजीर नरवाल, प्रदीप मलिक, सुनील गोयत, चेतना अरोड़ा, नसीब डागर, शिव कुमार, बावल के बार प्रधान प्रीतम सिंह ढिल्लो, प्रेम सिंह अत्री सहित जिला बार एसोसिएशन के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular