Friday, November 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक कोर्ट में गवाही देने आये लापता ASI का अभी तक नहीं...

रोहतक कोर्ट में गवाही देने आये लापता ASI का अभी तक नहीं चला पता, सही नहीं है मानसिक स्थिति

रोहतक। रोहतक कोर्ट में महम के 8 साल पुराने केस में 2 फरवरी को गवाही देने आया हरियाणा पुलिस एक ASI संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। ASI अपने पिता के साथ कोर्ट में आया था। लेकिन, कोर्ट से बाहर निकलने के बाद वह लापता हो गया। पिता ने खोजने का प्रयास किया, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई थी। लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी ASI संदीप का कुछ पता नहीं चला। संदीप हिसार का रहने वाला है लेकिन कुछ समय से रोहतक के सेक्टर 4 में रह रहा था। संदीप की तैनाती हांसी में है।

रोहतक के सेक्टर-4 हाल किराएदार हिसार के सेक्टर 16, 17 निवासी नफे सिंह ने बताया कि उसका बेटा करीब 40 वर्षीय संदीप हरियाणा पुलिस में ASI है और हांसी में तैनात है। हालांकि, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उपचार चल रहा है। उसने बताया कि 2 फरवरी को महम के केस में संदीप की गवाही थी। इसलिए वह बेटे के साथ रोहतक कोर्ट आया था। गवाही देने के बाद दोनों बाप-बेटा वापस घर के लिए चले थे।

कोर्ट से निकलने के बाद लापता

नफे सिंह ने बताया कि अदालत को उसने बताया था कि संदीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है और उसकी दवा चल रही है। 29 दिसंबर को अग्रोहा मेडिकल में दाखिल कराया था, जहां से 9 जनवरी को छुट्टी मिली। अब भी दवाएं चल रही थी। अदालत में कागजात जमा कराने के बाद वह और संदीप बाहर आ रहे थे। उसका बेटा उसके पीछे-पीछे चल रहा था, लेकिन कुछ दूर जाकर देखा तो पाया कि संदीप पीछे-पीछे नहीं आ रहा। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी।

जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस के जवान संदीप का इस तरह से लापता हो जाना संदेह का विषय है। उन्होंने मामला दर्ज किया हुआ लेकिन अभी तक संदीप का कुछ पता नहीं चला है। अभी भी उनकी तलाश जारी है।

RELATED NEWS

Most Popular