Sunday, May 25, 2025
Homeबिहारबिहार में काले हिरणों के लिए खुलने जा रहा है पहला नेशनल...

बिहार में काले हिरणों के लिए खुलने जा रहा है पहला नेशनल पार्क

National Park: बिहार में वन्यजीव सरंक्षण के लिए सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया जा रहा है.  बक्सर जिले के नावानगर प्रखंड स्थित बारालेव (पीलापुर) मौजा में काले हिरणों के लिए पहला अभ्यारण्य (Sanctuary) बनाया जा रहा है. राज्य की कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने इसके निर्माण की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है. यह अभ्यारण पर्यटन क्षेत्र को एक नई दिशा देगा.

National Park: 12 एकड़ जमीन देने का फैसला 

भटौली पंचायत के अंतर्गत आने वाले बारालेव मौजा की 12 एकड़ आनावाद जमीन को सरकार ने नि:शुल्क अभ्यारण्य निर्माण के लिए विभाग को सौंपने का फैसला लिया है. लेकिन इस जमीन पर पूर्व में अंचल कार्यालय द्वारा भूमिहीनों को पर्चा काटे जाने से विवाद खड़ा हो गया है, जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. विभाग को अब तक यह भूमि औपचारिक रूप से नहीं मिल सकी है.

काले हिरणों, नीलगायों और अन्य वन्य प्राणियों को एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण मिलेगा 

इस अभ्यारण का निर्माण होने से आसपास के चार सौ एकड़ में फैले जंगल में रहने वाले काले हिरणों, नीलगायों और अन्य वन्य प्राणियों को एक सुरक्षित और संरक्षित वातावरण मिलेगा. यह कदम जैव विविधता के संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन उद्योग के लिए भी लाभकारी साबित होगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular