PM Awas Yojana: बिहार में गरीब तबके के परिवारों के घर में खुशी की लहर दौड़ गई है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के 3 लाख परिवारों के खाते में पीएम आवास योजना के तहत किस्त की पहली किस्त हस्तांतरित कर दी है. मुख्यमंत्री ने 1200 करोड़ की एकमुश्त राशि हस्तांतरित कर दी है जो लाभ्यर्थियों के खाते में पहुंच गई है.
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सितंबर 2024 में 2,43,903 का पहला लक्ष्य प्राप्त किया गया था. 27 जनवरी 2025 तक भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा 5,46,745 का अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त किया है.
पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत तीन किस्तों में दी जाती है रकम
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य को कुल 7,90,648 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. पीएम आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास निर्माण की प्रगति के साथ तीन किस्तों में कुल एक लाख 20 हजार रुपये की सहायता दी जाती है. इस योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करती है. इस प्रकार 40 प्रतिशत यानि 48 हजार रुपये राज्य सरकार की ओर से लाभुकों को दिए जाते हैं.
तीन लाख लाभर्थियों को दी गई पहली किस्त
बीते साल 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1.05 लाख लाभुकों को प्रथम किस्त की सहायता राशि का एकमुश्त भुगतान किया था. इस पर 420 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. बुधवार को हुए कार्यक्रम में 3 लाख लाभुकों को 40 हजार रुपये की दर से प्रथम किस्त की राशि का एकमुश्त भुगतान किया गया. इस पर कुल 1200 करोड़ रुपये खर्च हुए.