Sangam: आजकल अधिकतर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग विदेशों में की जाती है. फिल्म को एक खूबसूरत बैंकग्राउंड मिल सके इसके लिए फिल्म मेकर्स बहुत मेहनत करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म कौन सी थी जो विदेश में शूट की गई थी ? साल 1954 में रिलीज हुई फिल्म संगम की शूटिंग विदेश में जाकर की गई थी. इससे पहले किसी भी हिंदी फिल्म की शूटिंग विदेश में नहीं हुई थी.
स्विट्जरलैंड और पेरिस में शूट हुई थी संगम (Sangam)
उस दौर में संगम फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और पेरिस में की गई थी. राज कपूर ने अपनी इस फिल्म के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था. इस फिल्म के एक्टर, डॉयेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर ही थे. बदलते ट्रैंड के हिसाब से शोमैन राजकपूर ने अपनी इस फिल्म में बड़ा बदलाव किया जो दर्शकों को खूब पसंद आया था.
लव ट्रांयगल पर आधारित थी फिल्म
संगम में राज कपूर, वैजयंती माला और राजेंद्र कुमार लीड रोल में थे. संगम पहली रंगीन फिल्म थी जिसे दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया. फिल्म की कहानी लव ट्रांयगल पर आधारित थी. फिल्म में वैजयंती माता, राज कपूर और राजेंद्र कुमार के अलावा ललिता पवार, अचला सचदेव, नाना पाली शिखर, इफ्तेखार, राज मेहरा, उमा दत्त, टीना काटकर, हरि शिवदासनी और फरीदा दादी जैसे कलाकार नजर आए थे.
ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म
60 के दशक में रिलीज हुई फिल्म संगम ने बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी थी. इस फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आयी. फिल्म को 80 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक के बजट में बनाया गया था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 7.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके साथ ही संगम बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.