Wednesday, May 14, 2025
Homeदेशकैलाश यात्रा के लिए आज पहला जत्था हुआ रवाना, हर-हर महादेव के...

कैलाश यात्रा के लिए आज पहला जत्था हुआ रवाना, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा माहौल

Kailash Yatra: कैलाश यात्रा का आज से शुभारंभ हो चुका है. आज हल्द्वानी से कैलाश यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो चुका है. इसमें कुल 20 श्रद्धालु शामिल हैं जिनमें  13 पुरुष और 7 महिलाएं हैं. इस दल में 6 श्रद्धालु महाराष्ट्र, 7 तमिलनाडु, 7 उत्तराखंड से हैं. श्रद्धालुओं में कैलाश यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.

Kailash Yatra:  हल्द्वानी के काठगोदाम से यात्रा का शुभारंभ 

इस यात्रा का शुभारंभ हल्द्वानी के काठगोदाम से शुरु हुआ. पहले दिन श्रद्धालु भीमताल, फिर गोलजू देवता मंदिर, जागेश्वर होते हुए रात के समय पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. दूसरे दिन यात्रा धारचूला, तीसरे दिन गूंजी, चौथे दिन नाभीढांग और फिर पांचवे दिन श्रद्धालु आदि कैलाश के दर्शन करेंगे. इसके बाद यात्रा छठें दिन चौकोड़ी, सातवें दिन अल्मोड़ा होते हुए आठवें दिन वापसी हल्द्वानी के काठगोदाम में समाप्त होगी. यात्रा में शामिल स्वराज यादव नाम के एक श्रद्धालु ने बताया कि  यह उनकी चौथी आदि कैलाश यात्रा है. वह अब तक चार बार कैलाश मानसरोवर भी जा चुकी हैं. उन्होंने कहा हर बार इस यात्रा में नया अनुभव होता है और इस बार की यात्रा भी उतनी ही विशेष है.

मन और श्रद्धा कभी थकती नहीं

यात्रा में शामिल एक 76 वर्षीय  मुरली प्रसाद नाम के श्रद्धालु ने कहा कि वे हर साल ऐसी तीर्थ यात्राओं में जाते हैं. उन्होंने कहा, शरीर भले बूढ़ा हो जाए, लेकिन मन और श्रद्धा कभी थकती नहीं,आदि कैलाश की ओर बढ़ते कदम मेरी आत्मा को आनंदित कर रहे हैं.

मुंबई की तीन सहेलियां रूपा ठक्कर, दीपिका अंजारा और कामिनी दशिमी इस यात्रा में पहली बार शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि पहाड़ों का रोमांच और आध्यात्मिक अनुभव साथ मिल रहे हैं. यह शुरुआत है, लेकिन दिल से बहुत अच्छा लग रहा है. इससे पहले हम चार बार अमरनाथ यात्रा कर चुकी हैं, लेकिन आदि कैलाश की यह पहली यात्रा है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular