रोहतक। रोहतक में ऑटो गैंग सक्रिय है जो बाजारों और बैंकों के बाहर ऐसे लोगों पर नजर रखता है जो बैंक से पैसा निकालने आया हो या फिर जमा करवाने। वहीँ बाजारों से खरीदारी कर ऑटो में बैठे लोगों के साथ चोरी की कई वारदाते पहले भी सामने आई है। अब एक और ऑटो में बैठी महिला के पॉलिथीन बैग से 50 हजार कैश निकाल लिया।
वारदात उस समय हुई, जब महिला ऑटो में बैठकर बाजार गई थी। उसके साथ ऑटो में कई महिलाएं और भी सवार हो गई। जब ऑटो से उतरकर अपना थैला संभाला तो थैला कटा हुआ था और उसमें से 50 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।
रोहतक के सुखपुरा चौक स्थित हनुमान कॉलोनी निवासी गीता रानी ने आर्य नगर थाना में थैले से कैश चोरी की शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार को वह बाजार में आई थी। इसके लिए सुखपुरा चौक से शांतमई चौक के लिए ऑटो में बैठकर गई थी। उनके ऑटो में कई महिलाएं भी सवार थी। गीता रानी ने कहा कि उसने अपने हाथ में प्लास्टिक का थैला था।
उस थैले में कुछ सामान व 50 हजार रुपए कैश थे। जब वह शांतमई चौक पर ऑटो से उतरी तो उसने देखा कि उसकी थैली फटी हुई मिली। उसकी थैली में से 50 हजार रुपए निकले हुए मिले। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। आर्य नगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।