Earthquke bihar: बिहार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. आधी रात जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी धरती डोलने लगी. रात के तकरीबन 2 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार के अलावा यूपी में भी भूकंप के झटके लगे. आधी रात भूकंप के झटके लगने से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आ गए. लोगों में दहशत का माहौल था.
Earthquke bihar: भूकंप की तीव्रता 5.7 स्केल पर मापी गई
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप तिब्बत क्षेत्र में आया था. तिब्बत के साथ-साथ यूपी-बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भूकंप के झटके लगे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई. भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.02N और देशांतर 87.48E पर, 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. हिमालयी क्षेत्र होने की वजह से तिब्बत ज्यादा संवेदनशील है, जिसकी वजह से यहां समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.
आज सुबह 02.41 बजे (IST) तिब्बत में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) pic.twitter.com/nxZxfCRr0D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
एक के बाद एक तीन झटके लगे
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप के एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए. भूकंप का पहला झटका आधी रात को 2.41 बजे महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 5.7 मापी गई. दूसरा झटका 3.06 बजे महसूस किया गया. जिसकी तीव्रता 3.7 मापी गई. वहीं तीसरा झटका 3.48 बजे महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 3.8 मापी गई.
सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया अपना अनुभव
भूकंप का अनुभव सोशल मीडिया पर भी लोगों ने शेयर किया. भूकंप का केंद्र तिब्बत क्षेत्र में जमीन से 10 किमी गहराई पर स्थित था. गनीमत यह रही कि इस भूंकप में किसी तरह के जानमाल की कोई हानि नहीं पहुंची.