Sunday, April 13, 2025
Homeटेक्नोलॉजीलैपटॉप में Whatsapp खोलने वालों का डेटा हो सकता है हैक

लैपटॉप में Whatsapp खोलने वालों का डेटा हो सकता है हैक

WhatsApp: फोन पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले लैपटॉप पर भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. खासतौर पर कामकाजी लोग लैपटॉप पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरुर करते हैं. लेकिन ऐसे लोगों को सावधान होने की जरुरत है. व्हाट्सएप ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में क्रिटिकल बग है. इसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके फोन और डेटा का कंट्रोल हासिल कर सकते हैं.

WhatsApp: नए बग का पड़ रहा है असर 

व्हाट्सएप के सभी विंडोज पर नए एप बग का असर पड़ रहा है. इस सॉफ्टवेयर बग को CVE-2025-30401 नाम दिया गया है और यह व्हाट्सएप के विंडोज वर्जन को प्रभावित करता है.  व्हाट्सएप वेब के 2.2450.6 से पहले के वर्जन में खामी का पता लगाया गया है. अब ज्‍यादातर लोगों को इस वर्जन की जानकारी नहीं है. ऐसे में लोग नहीं समझ पाएंगे कि उनका व्हाट्सएप वेब कौन से वर्जन में रन कर रहा है.

कैसे जानें अपना व्हाट्सएप वर्जन

लैपटॉप पर अपना व्हाट्सएप वर्जन जानने के लिए व्हाट्सएप वेब को ओपन करें. अब आपको बायीं तरफ सबसे नीचे सेटिंग्‍स का ऑप्‍शन मिलेगा. उस पर क्लिक करके हेल्‍प ऑप्‍शन पर जाएं और क्लिक करें. आपको व्हाट्सएप से जुड़ी एक इमेज फाइल दिखेगी, जिसके नीचे वॉट्सऐप वर्जन की जानकारी मौजूद होगी. अगर आपका वॉट्सऐप वेब वर्जन 2.3000.1021408673 पर रन कर रहा है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है.

चल सकते हैं खतरनाक प्रोग्राम 

यदि आपके लैपपटॉप में पुराना वर्जन वाला ही व्हाट्सएप वेब चल रहा है तो सर्तक रहने की आवश्यकता है. क्योंकि हैर्कस आपको गलत फाइल भेज सकते हैं ऐसे में जब आप  इन फाइलों को खोलते हैं, तो अनजाने में आपके डिवाइस पर कोई खतरनाक प्रोग्राम चल सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ऐप इन फाइलों को ठीक से पहचान नहीं पाता और उन्हें गलत तरीके से खोल सकता है, जिससे खतरा पैदा होता है. हैर्क्स आपके लैपटॉप का सारा डेटा चुरा सकता है.

अपडेट करें व्हाट्सएप वर्जन

अगर आप Windows पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं, तो उसे फौरन सबसे नए वर्जन में अपडेट कर लीजिए. व्हाट्सएप चलाने के लिए कंप्यूटर को अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन से जोड़ते हों, आपको कंप्यूटर वाले व्हाट्सएप को ही अपडेट करना होगा.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular