Thursday, May 29, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में बढ़ा वीआईपी नंबरों का क्रेज

उत्तराखंड में बढ़ा वीआईपी नंबरों का क्रेज

VIP number vehicle: उत्तराखंड में ल्गजरी गाड़ियों के साथ-साथ लोगों में वीआईपी नंबरों का भी क्रेज बढ़ गया है. ऐसा लग रहा है मानों गाड़ियों का वीआईपी नंबर लेना लोगों का स्टेटस बन चुका है. वीआईपी नंबर लेने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च करने के लिए तैयार हैं. परिवहन विभाग में इस बार नंबरों के लिए ऑनलाइन बोली में 0001 नंबर ने पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए.

VIP number vehicle: 13 लाख 77 हजार रुपए में बिका नंबर 

आपको जानकारी यह हैरानी होगी कि 0001 नंबर  13 लाख 77 हजार रुपए में बिका है. यह अब तक परिवहन विभाग में सबसे बड़ी बोली है. यह नंबर रियल एस्टेट कारोबारी जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स ने अपनी वोल्वो कार के लिए खरीदा है.

25 नंबरों की ऑनलाइन बोली 

इस साल  UK07HC सीरीज कुल 25 नंबरों की ऑनलाइन बोली लगाई गई. सीरीज के लिए 0001 नंबर ने अब तक सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दूसरे नंबर पर इस बार भी 0009 नंबर रहा, जो तीन लाख 95 हजार रुपए में बिका है. तीसरा स्थान 0007 नंबर रहा, जो तीन लाख आठ हजार रुपए में बिका है. चौथे स्थान पर 0005 रहा, जो तीन लाख 5 हजार में बिका, पांचवें स्थान पर 0002 रहा, जो दो लाख 10 हजार रुपए में बिका. साथ ही 9999 नंबर एक लाख आठ हजार,7777 नंबर एक लाख दो हजार रुपए, 8888 नंबर 96 हजार रुपए, 0999 नंबर 95 हजार रुपए, 0004 नंबर 57 हजार रुपए, 0011 नंबर 53 हजार रुपए, 0008 नंबर 42 हजार रुपए और 5555 नंबर 40 हजार रुपए में बिका है. बाकी तमाम नंबर 11 हजार से 39 हजार रुपए की बीच बिके हैं.

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के ऑनलाइन ऑक्शन से विभाग को भी अच्छा राजस्व प्राप्त हो रहा है. वहीं, कार मालिक अपनी गाड़ियों पर खास पहचान बनाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular