रोहतक पुलिस तीन महीने से लापता फिजियोथेरेपिस्ट टीचर जगदीप (45) का शव सोमवार देर शाम चरखी दादरी जिले के पैंतावास कलां से जोहड़ में बरामद किया गया है। जगदीप जो 24 दिसंबर से लापता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बार ही हत्या कैसी की गई इसका खुलासा होगा। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं मुख्य आरोपी अभी फरार है।
पुलिस जानकारी के अनुसार, रोहतक की बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में कार्यरत जगदीप का 3 माह पहले जनता कॉलोनी से 4 युवकों ने अपहरण कर लिया था। मूलरूप से झज्जर के मांडौठी गांव का रहने वाला जगदीप रोहतक की जनता कॉलोनी में एक महिला के मकान में किराए पर कमरा लेकर रहता था। परिजनों ने इस मामले में 3 फरवरी को शिवाजी कॉलोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसके बाद रोहतक पुलिस ने गांव के दो युवकों हरदीप और धर्मपाल को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद वारादात का खुलासा हुआ। इसके बाद रोहतक और दादरी पुलिस साेमवार को पैंतावास कलां पहुंची। जहां आरोपियों द्वारा 7 फीट से अधिक गहरा गड्ढा खोदकर जगदीप शव को खड़ा दफनाया गया था। करीब 3 घंटे से अधिक समय तक खुदाई करवाई गई है। इसके बाद शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया। शव का रोहतक पीजीआई में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं पुलिस ने अभी तक मामले को लेकर खुलासा नहीं किया है।