Patna Tiranga Yatra: इंडिया पॉजिटिव संगठन द्वारा भारतीय सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में रविवार को राजधानी पटना में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा रविवार की शाम 5 बजे राजेंद्र नगर स्थित दिनकर गोलंबर से शुरू हुई और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से जाते हुए संपन्न हुई. यात्रा में हजारों लोगों ने तिरंगा थामकर देशभक्ति का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन किया.
Patna Tiranga Yatra: तिरंगा यात्रा का विशेष आकर्षण रहे बॉलीवुड अभिनेता चंदन रॉय
तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपस्थित रहे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मेयर सीता साहू, कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा समेत बीजेपी के कई बड़े नेता और इंडिया पॉजिटिव संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए. तिरंगा यात्रा का विशेष आकर्षण रहे बॉलीवुड अभिनेता और ‘पंचायत’ वेब सीरीज फेम चंदन रॉय, जिन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और भारतीय सेना के अदम्य साहस की सराहना की. उनके साथ उपस्थित जनसमूह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया.
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित तिरंगा यात्रा
इंडिया पॉजिटिव के सचिव मनीष सिन्हा ने बताया कि यह आयोजन हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को समर्पित था. यह तिरंगा यात्रा न केवल हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि थी, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य और देश की एकता को दर्शाने का एक सशक्त माध्यम भी बनी. हमारा संगठन भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करता रहेगा.
ये भी पढ़ें- अयोध्या नगरी की तरह चमेगा रामराजा सरकार का शहर ओरछा