Monday, March 3, 2025
Homeमनोरंजनमहारानी सीजन 4 का धांसू टीजर आउट, रानी भारती के किरदार...

महारानी सीजन 4 का धांसू टीजर आउट, रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी ने मचाया भौकाल

बिहार की राजनीति भी काफी दिलचस्प रही है. इसलिए लंबे अरसे से इस पर फिल्में और वेब सीरिज बनती आ रही हैं. इसी बीच महारानी सीजन 4 का टीजर रिलीज हो चुका है. हर सीजन की तरह महारानी का ये सीजन भी काफी धांसू लग रहा है. इस सीजन में हुमा कुरैशी ने रानी भारती का किरदार निभाकर भौकाल मचा दिया है.

https://youtu.be/Rnqjf5qJze4?si=MeWEGgTg2rKEd5SZ

महारानी 4 का जबरदस्त टीजर 

महारानी बेव सीरीज का हर सीजन बहुत ही जबरदस्त रहा है. इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज रहा है. सीजन 4 का टीजर में आपको कहानी में सस्पेंस देखने को मिल  रहा है. हुमा बैठी हुई खुद से बातें कर रही हैं और वह दृढ़ निश्चय के साथ बैठी हैं. वो किसी भी कीमत पर अपने राज्य की रक्षा करने के लिए तैयार हैं. इसमें खास बात यह है कि टीजर हुमा के किरदार पर आधारित है, जिससे दर्शकों को सीरीज़ के बाकी किरदारों के बारे में अनुमान लगाने में मदद मिलती है.

हुमा कुरैशी कहती हुई दिख रही हैं कि  कुछ लोग उन्हें अनपढ़ कहते हैं, कुछ उन्हें हत्यारा कहते हैं, जबकि कुछ उन्हें भविष्य की प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं. टीजर में उन्होंने कहा है कि बिहार ही हमारा परिवार है. अगर कोई हमारे बिहार को नुकसान पहुंचाएगा, तो सत्ता हिला देंगे.

स्टोरी वास्तविक जीवन पर आधारित 

महारानी का पहला सीजन 2021 में SonyLIV पर प्रीमियर हुआ, जबकि दूसरा सीज़न 2022 में रिलीज हुआ. तीसरा सीज़न 7 मार्च, 2024 को SonyLIV पर रिलीज किया गया. आपको बता दें कि ‘महारानी’ को सुभाष कपूर ने बनाया है और इसका निर्देशन सौरभ भावे ने किया है। सुभाष कपूर ने नंदन सिंह और उमाशंकर सिंह के साथ मिलकर शो लिखा है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular