बिहार के मुजफ्फरपुर में नेशनल हाईवे पर दौड़ रही महिंद्रा थार अचानक धू-धूकर जलने लगी। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। हालांकि गाड़ी में बैठे लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर गई। गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बेनीबाद थाना पुलिस के मुताबिक, थार गाड़ी बुधवार की रात दरभंगा की तरफ जा रही थी। दरभंगा-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर दौड़ रही कार में पीरौछा के पास अचानक आग लग गई। कार धू-धूकर जलने लगी। गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक गाड़ी खाक हो गई थी।
गाड़ियों में आग लगने की घटनाओं में हो रहा इजाफा
आपको बता दें कि 24 दिसंबर को मध्यप्रदेश के धार में ऐसी ही घटना हुई थी। जहां चलती कार में अचानक आग भड़क गई थी। युवक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला जिसके चलते वो कार में जिंदा जल गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई लेकिन तब तक युवक की जान चली गई थी। कार में सिर्फ युवक का कंकाल मिला था।