Saturday, December 28, 2024
HomeहरियाणाNikay Chunav : नगर परिषद थानेसर की 1 से 32 वार्ड की...

Nikay Chunav : नगर परिषद थानेसर की 1 से 32 वार्ड की फोटोयुक्त मतदाता सूची का जारी किया ड्राफ्ट प्रकाशन

कुरुक्षेत्र । उपमंडल अधिकारी नागरिक कम नगर परिषद थानेसर के रिवाईजिंग अथॉरिटी कपिल शर्मा ने कहा कि नगर परिषद थानेसर की वार्ड 1 से 32 की फोटोयुक्त मतदाता सूचि का ड्राफ्ट प्रकाशन कर दिया गया है। यह मतदाता सूचि जिला प्रशासन की वेबसाइट कुरुक्षेत्रडॉटजीओवीडॉइन पर अपलोड कर दी गई है। इस पर दावे व आपत्तियां प्राप्त करने के लिए नगर परिषद थानेसर कार्यालय के कमरा नम्बर 2 में जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। इस मतदाता सूचि से सम्बन्धित दावे व आपत्तियां 31 दिसंबर तक राजपत्रित अवकाश को छोडक़र सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक प्राप्त की जाएंगी।

एसडीएम कपिल शर्मा ने जारी आदेशों में कहा कि राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार नगरपरिषद थानेसर की ड्राफ्ट मतदाता सूचि जारी करने के बाद दावे व आपत्तियां आमंत्रित की गई है। यह दावे व आपत्तियां 31 दिसंबर तक सायं 3 बजे तक प्राप्त की जाएंगी। इन दावे व आपत्तियों को प्राप्त करने के लिए उपायुक्त नेहा सिंह के आदेशानुसार वार्ड अनुसार अधिकारियों की डयूटियां लगाई गई है। उन्होंने कहा कि दावे व आपत्तियां नगर परिषद के मीटिंग हॉल में राजपत्रित अवकाश को छोडक़र कार्य दिवसों पर सुबह 11 बजे से लेकर सायं 3 बजे तक प्राप्त की जाएंगी। इसके लिए वार्ड 1 से 3 तक नायब तहसीलदार परमजीत सिंह की डयूटी लगाई गई है।

एसडीएम ने कहा कि वार्ड 4 से 6 तक जिला मत्स्य अधिकारी सुरेन्द्र ठकराल, वार्ड 7 से 9 तक एसडीओ पंचायती राज नवराज सिंह, वार्ड 10 से 12 तक जनस्वास्थ्य विभाग डिवीजन नंबर 1 के एसडीओ गुरजिन्द्र सिंह, वार्ड 13 से 15 के लिए जनस्वास्थ्य विभाग डिवीजन नंबर 4 के एसडीओ रमेश कुमार, वार्ड 16 से 18 के लिए सिंचाई विभाग के एसडीओ सुरेन्द्र संधू, वार्ड 19 से 21 के लिए कृषि विभाग के एसडीओ जितेन्द्र मेहता, वार्ड 22 से 24 के लिए पंचायती राज के एसडीओ गौरव नागपाल, वार्ड 25 से 27 के लिए लोक निर्माण विभाग पिपली के एसडीओ चरणजीत सिंह, वार्ड 28 से 30 के लिए काडा के एसडीओ गीतांश व वार्ड 31 से 32 के लिए सरस्वती धरोहर बोर्ड के एसडीओ विनोद तंवर की ड्यूटी लगाई गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular