Bihar Politics news: इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर अभी से राजनीतिक पार्टियों की तैयारी शुरु है. महागठबंधन और एनडीए नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. इसी बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडे ने इंडिया महागठबंधन पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वहां तो झगड़ा बहुत खुलेआम है. आरजेडी तेजस्वी यादव को अपना नेता बताती है. तेजस्वी यादव जो 32 साल की उम्र में 52 संपत्तियों के मालिक हैं. जो बेल पर हैं जिनपर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है और भी कई तरह के आरोप उनके पूरे परिवार पर लगे हैं.
Bihar Politics news: तेजस्वी यादव के चेहरे को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं
मंगल पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और अन्य पार्टियां(तेजस्वी यादव) के चेहरे को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है, उनका कहना है कि तेजस्वी यादव किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं हो सकते, हम उनको स्वीकार नहीं कर सकते.
पहलगाम हमले पर मंगल पांडे की प्रतिक्रिया
वहीं पहलगाम आतंकी हमले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जिस तरह से इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया, वह बहुत ही दुखद और मन को चोट पहुंचाने वाली है. किसी भी तरह की हत्या गलत है. इस घटना को ऐसे अंजाम दिया गया कि जैसे किसी देश पर हमला किया जा रहा हो.
दुनिया के किसी भी कोने में हो सजा दी जाएगी
पहलगाम हमले पर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मंगल पांडे ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आत्मा पर हमला हुआ है और भारत की आत्मा पर जब हमला हुआ है तो जिन लोगों ने हमला किया है उनको चिन्हित करके चाहे वो दुनिया की किसी भी कोने में हो उन्हें खोजकर उनकी कल्पना से भी कड़ी सजा दी जाएगी. जब पीएम मोदी ने ऐसी बात कही है तो ऐसा ही होगा. वो आतंकवादी और इस षड्यंत्र को रचने वाले भी नहीं बचेंगे.