Wednesday, October 8, 2025
HomeहरियाणारोहतकHariyali Teej : ग्रैंड मेड्रिन रोहतक में तीज का त्योहर बड़े उल्लास...

Hariyali Teej : ग्रैंड मेड्रिन रोहतक में तीज का त्योहर बड़े उल्लास के साथ मनाया गया

Hariyali Teej : ग्रैंड मेड्रिन रोहतक में तरुण मिगलानी और सुख योगशाला की निदेशक आरती बुधिराजा मिगलानी की अगुवाई में जश्न-ए-तीज का कार्यक्रम बड़े ही उल्लास के साथ मनाया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा लिया।

विधायक बीबी बतरा की पत्नी नीलम बतरा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थी। इस मौके पर रंश किआ की निदेशक प्रीति बंसल और पठानिया पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल तनवी पठानिया भी मौजूद रही।

नीलम बतरा ने तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि तीज का त्योहार हमारी संस्कृति को दर्शाता है। हमें अपने पारंपरिक त्योहारों और संस्कृति का सम्मान करते हुए ऐसे पर्व पूरी उत्साह से मनाने चाहिए।

वहीं इस कार्यक्रम में सुख योगशाला की और शहर की अनेक महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

RELATED NEWS

Most Popular