जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन बहुत उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के सीनियर वर्ग के हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने शिक्षकों की भूमिका निभाई और कक्षाएं संचालित कीं। समारोह में संगीत, नृत्य, स्किट और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अंत में सभी टीचर्स ने केक काटकर शिक्षक दिवस के समारोह का समापन किया।
शिक्षक दिवस के इस आयोजन में छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट की। स्कूल के डायरेक्टर श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को नेतृत्व कौशल और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में मदद करते हैं।
प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में टीम वर्क, क्रिएटिविटी और सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ता है।
स्कूल के सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए बच्चों के प्रयासों की भरपूर सराहना की।