Monday, April 14, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा के सोनीपत में टीचर की बेरहमी से हत्या, पिटाई का वीडियो...

हरियाणा के सोनीपत में टीचर की बेरहमी से हत्या, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव कसांडी में एक टीचर की बेरहमी से पिटाई कर हत्या करने का मामला सामने आया है। वहीं गोहाना सदर थाना पुलिस इस हत्या की गंभीरता से जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, संदीप एक निजी स्कूल में अध्यापक था। वह स्कूटी पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था।  जब वे अपने गांव में शराब ठेके के निकट पहुंचे तो बाइक सवार युवकों उन पर डंडों से हमला कर दिया। उन्हें बेरहमी से पीटकर युवक फरार हो गए।

संदीप को इलाज के लिए खानपुर पीजीआई में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे युवक संदीप पर बेरहमी से डंडे बरसा रहे हैं।

वहीं इस बारे में ACP ऋषिकांत ने आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीमें गठित की गई हैं और लगातार छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular