Thursday, April 10, 2025
Homeहरियाणापलवल में टैक्सी ड्राइवर का अपहरण ,मारपीट करते हुए मुंह पर किया...

पलवल में टैक्सी ड्राइवर का अपहरण ,मारपीट करते हुए मुंह पर किया पेशाब, पुलिस ने छुड़वाया

हरियाणा के पलवल में टैक्सी ड्राइवर का अपहरण करके बुरी तरह बर्बरता किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित को बंधक बनाकर उसे जंगल में नंगा कर घुमाया और उसके मुंह पर पेशाब किया । वहीं सूचना मिलने पर थाना हथीन पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को अस्पताल में दाखिल कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसाए घर्रोट गांव निवासी तेजवीर अपनी बैठक में हुक्का पी रहा था। इस दौरान उसके पास एक फोन आया और उसे बैठक से बाहर बुलाया। उसने सोचा की वह टैक्सी चलाता है, टैक्सी की कोई बुकिंग के लिए आया होगा। उसने बताया कि जब वह अपनी बैठक से बाहर गया तो वहां एक ब्रेजा कार खड़ी थी। उसमें पांच व्यक्ति बैठे हुए थे।

तेजवीर के अनुसार उनमें से दीपक उर्फ बजरंगी नीचे उतरा और उसे कोली भरकर जबरन गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में राजेंद्र भी बैठा हुआ था। इन दोनों को वह पहले से ही जानता है। तेजवीर ने बताया कि उसके बाद युवकों ने उसे जंगल में ले जाकर लोहे की रॉड व डंडों से बुरी तरह से पीटा । युवकों ने उसके मुंह पर पेशाब कर उसे नंगा करके जंगल में घुमाया। इसके बाद वे उसे मिंडकोला गांव में ले गए और वहां एक कमरे में उसे बंधक बना लिया। उसकी जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिए।

सूचना मिलने पर वहां पुलिस की डायल 112 की गाड़ी पहुंची और उसे बंधन मुक्त कराकर अस्पताल में दाखिल करा दिया। पुलिस ने इस संबंध में दीपक उर्फ बजरंगी व राजेंद्र सहित 5 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular