Tuesday, April 15, 2025
Homeदिल्ली26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से पहुंचा...

26/11 मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से पहुंचा भारत

मुंबई में 26/11 आतंकी हमले की साजिश रचने वाला आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका से भारत लाया गया है। एनआईए की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे लेकर पहुंची। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल कराया जाएगा और फिर एनआईए उसे कोर्ट में पेश करेगी।

केंद्र सरकार ने एडवोकेट नरेंद्र मान को मुंबई आतंकी हमले की साजिश से जुड़े केस में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर (विशेष सरकारी वकील) नियुक्त किया है।

वहीं आतंकी तहव्वुर राणा की कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई। पटियाला कोर्ट छावनी में तब्दील हुआ। पैरा मिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुई है। राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा जा सकता है।

बता दें कि राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। तहव्वुर राणा का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचावतनी शहर में हुआ था।

अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने राणा की आखिरी अपील भी खारिज कर दी थी, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पित होने से रोकने की गुहार लगाई थी।

देखें ये वीडियो

https://www.facebook.com/share/v/1CCrgTj5Mz/

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular