मुंबई में 26/11 आतंकी हमले की साजिश रचने वाला आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा (Tahawwur Rana) को अमेरिका से भारत लाया गया है। एनआईए की टीम दिल्ली एयरपोर्ट पर उसे लेकर पहुंची। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मेडिकल कराया जाएगा और फिर एनआईए उसे कोर्ट में पेश करेगी।
केंद्र सरकार ने एडवोकेट नरेंद्र मान को मुंबई आतंकी हमले की साजिश से जुड़े केस में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर (विशेष सरकारी वकील) नियुक्त किया है।
#WATCH | Delhi | On 26/11 Mumbai terror attacks accused Tahawwur Rana’s extradition to India, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, “…It is a major victory for all security, counter-terrorism, prosecution, intelligence agencies that the main conspirator of the… pic.twitter.com/tjJp2moeFt
— ANI (@ANI) April 10, 2025
वहीं आतंकी तहव्वुर राणा की कोर्ट में पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई। पटियाला कोर्ट छावनी में तब्दील हुआ। पैरा मिलिट्री फोर्स और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुई है। राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल की हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा जा सकता है।
#WATCH | Delhi | On the extradition of 26/11 Mumbai terror attack accused Tahawwur Hussain Rana, BJP MP Manoj Tiwari says, “The first resolve of the Narendra Modi government is that we will have zero tolerance against crime… Continuous efforts were being made to extradite… pic.twitter.com/26sddbpBSj
— ANI (@ANI) April 10, 2025
बता दें कि राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। तहव्वुर राणा का जन्म पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचावतनी शहर में हुआ था।
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने राणा की आखिरी अपील भी खारिज कर दी थी, जिसमें उसने भारत प्रत्यर्पित होने से रोकने की गुहार लगाई थी।
देखें ये वीडियो
https://www.facebook.com/share/v/1CCrgTj5Mz/