Monday, April 14, 2025
Homeमनोरंजनतापसी पन्नू ने पति के साथ मिलकर गरीबों को बांटे पंखे और...

तापसी पन्नू ने पति के साथ मिलकर गरीबों को बांटे पंखे और कूलर

Taapsee Pannu: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इस तपती गर्मी में गरीब वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए हेमकुंट फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाया है. उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोग और जिन लोगों की आय कम है वैसे लोगों के घरों में जाकर उन्हें पंखे और वाटर कूलर भेट में दिए. इस दौरान उनके पति मैथियास बोए भी थे.

Taapsee Pannu:  तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें 

तस्वीरें शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने पोस्ट में लिखा,  “हम अक्सर पंखे या कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं को हल्के में ले लेते हैं, लेकिन बहुत से लोगों के लिए, खासकर इस असहनीय गर्मी में, हल्की हवा भी आशीर्वाद की तरह महसूस होती है. इस पहल का हिस्सा बनकर मैं बहुत प्रभावित हुई. यह केवल देने के बारे में नहीं है – यह लोगों के साथ खड़े होने, उनके दर्द को समझने और उन्हें कम करने के लिए जो कुछ भी हम कर सकते हैं, करने के बारे में है.”

वहीं हेमकुंट फाउंडेशन के निदेशक  हरतीरथ सिंह ने कहा, “जब तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता है तो झुग्गी-झोपड़ियों में रहना लगभग असंभव हो जाता है, जहां बमुश्किल कोई वेंटिलेशन या छाया होती है. लोग बिना पंखे या कूलर के चुपचाप कष्ट सहते हैं ताकि दिन भर उनका गुजारा हो सके. इसलिए हमने यह पहल शुरू करने के लिए लोगों को प्रेरित किया. कुछ आराम, कुछ राहत और यह संदेश देने के लिए कि वे अकेले नहीं हैं. यह छोटे-छोटे तरीकों से सम्मान और मानवता को बहाल करने के बारे में है.”

फैंस ने की जमकर तारीफ

फैंस तापसी पन्नू के इस नेक काम की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें असली हीरो बता रहे हैं. वहीं वर्कफ्रंट की बात की जायें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के दूसरे पार्ट में नजर आई थी.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular