Rohtak : गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोहतक पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया पुलिस के आला अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है। इसके तहत बम निरोधक दस्ता भी तैनात किया गया है।
साथ ही एक स्वाट टीम तैयार है जो आधुनिक हथियारों से लैस है। वहीं, इन टीमों का सीधा सम्पर्क जिला कण्ट्रोल रुम और उच्च अधिकारियों से रहेगा। वहीं, बम निरोधक दस्ता के पास बम का पता लगाने और निष्कर्य करने के सक्षम उपकरण उपलब्ध है।
विशेष टीम शहर के प्रमुख स्थलों जैसे बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन आदि के अलावा शहर के बाजार और व्यस्त इलाके जैसे रेलवे रोड, किला रोड, कपडा मार्केट, शोरी मार्किट, बड़ा बाजार, गांधी कैम्प मार्किट, भिवानी स्टेण्ड, डी-पार्क आदि जगहों पर गस्त करेगी।
इसी क्रम में बम निरोधक दस्ते द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्किंग आदि स्थानों पर बारिकी से जांच की गई। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर आने-जाने वाले यात्रियों से गहनता से पूछताछ की गई है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस स्वाट टीम/क्यूआर टीम शहर में निरंतर गश्त कर रही है।
बम निरोधक दस्ते द्वारा निरंतर भीड़-भाड़ वाले और महत्वपूर्ण स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा। इसके अतिरिक्त आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। रोहतक पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु, वाहन या व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
संदिग्ध वस्तु को न तो खुद छुएं और न ही किसी को छूनें दे। रोहतक पुलिस का सहयोग करें। रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।