रोहतक में एक युवक की संदिग्ध मौत हो जाने का मामला सामने आया है। सुबह जब लोग घरों से बहार घूमने निकले को उनको युवक का शव जलघर में मिला।जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जाँच जारी है।
आईएमटी थाना के एसएचओ दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव खेड़ी साध के जलघर में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इसलिए पुलिस पूछताछ कर रही है । मौत के कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, ताकि मौत के कारणों का पता लग सके।