हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 व 2024-25 में संचालित करवाई गई परीक्षाओं के दौरान नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने वाले अध्यापक/अध्यापिकाएं सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार के लिए 04 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध गुगल फार्म (Google Form) पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर व सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने हेतु हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रत्येक वर्ष नकल उन्मूलन अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले जिला स्तर पर 01 अध्यापिका एवं 01 अध्यापक को क्रमश: सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 व 2024-25 की सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी/डीएलएड की परीक्षाओं के लिए सुशीला एवं राकेश स्मृति पुरस्कार हेतु जिला स्तर पर 01 अध्यापक एवं 01 अध्यापिका का निर्धारित मापदण्ड अनुसार चयन किया जाना है। नकल उन्मूलन में अहम भूमिका निभाने/उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्बन्धित अध्यापक एवं अध्यापिकाएं 15 अगस्त, 2025 तक तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध गुगल फार्म (Google Form) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।