Wednesday, May 7, 2025
Homeदेशसुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा, उन चार आतंकवादियों को खोजकर...

सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने कहा, उन चार आतंकवादियों को खोजकर मारो

sushil nathaniels wife: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिनों के बाद भारत के द्वारा की गई जवाबी कार्रवाही ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. हर देशवासी खुश है कि आखिरकार हमारी सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं इस कार्रवाही से पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले परिवार के लोगों पर घावों पर मानों थोड़ा मरहम लगा है. इस आतंकी हमले में जान गंवानों वालों में से एक थे इंदौर के सुशील नथानियल. सुशील नथानियल की पत्नी जेनिफर ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

sushil nathaniels wife:  वो जो चार आतंकवादी थे, उन्हें भी मारना चाहिए

जेनिफर ने कहा कि सुबह 6 बजे मुझे पता चला कि भारत ने हमला कर दिया. वो जो चार आतंकवादी थे, उन्हें भी मारना चाहिए. जेनिफर ने कहा उन आतंकियों के चेहरे पर खौफ आना चाहिए. इसके साथ ही, जो उन्हें ये सिखा रहे हैं, उन्हें भी मारना चाहिए. उन्होंने कहा, वे चार आतंकी आज भी बार-बार मेरी आंखों के सामने आते हैं. आपको बता दें कि जेनिफर की आंखों के सामने ही पहलगाम में आतंकियों ने उनके पति सुशील नथानियल की जान ले ली थी.  सुशील अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ कश्मीर घूमने गए थे. आतंकी हमले में उनकी बेटी को भी गोली लगी थी.

22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ था हमला

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में  आतंकवादियों ने टूरिस्टों पर हमला किया कर दिया था. इस हमले में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया था. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे जिनमें इंदौर के 58 साल के सुशील नथानियल भी शामिल थे. आपको बता दें कि सुशील नथानियल, इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के प्रबंधक के रूप में पदस्थ थे. वह अपनी पत्नी जेनिफर, बेटी आकांक्षा (35) और बेटे ऑस्टिन उर्फ गोल्डी (25) के साथ कश्मीर घूमने गए थे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular