सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना (CJI Sanjiv Khanna) ने सोमवार को देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना पूर्व सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे। जिनका कार्यकाल 10 नवंबर को खत्म हो गया है। जस्टिस खन्ना का कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा।
Justice Sanjiv Khanna sworn-in as 51st CJI
Read @ANI Story | https://t.co/veDn6cTp2L #SanjivKhanna #51stCJI #ChiefJusticeofIndia pic.twitter.com/P8K5nUNcYj
— ANI Digital (@ani_digital) November 11, 2024