Tuesday, February 11, 2025
HomeरोजगारSupreme Court Jobs: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली...

Supreme Court Jobs: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली कई भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Supreme Court Jobs: सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने जूनियर कोर्ट असिस्टेंट की भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी हो गया है जो कि उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है जो न्यायिक क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

इस भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन हाल ही में प्रकाशित किया गया है, और उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी है।

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

उम्मीदवार अपनी आवेदन प्रक्रिया को ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 08 मार्च 2025 तक है। एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की भी तिथि निर्धारित की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को कुछ खास योग्यताओं की आवश्यकता होगी। सबसे पहले, उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री (ग्रेजुएट) होनी चाहिए।

इसके अलावा, उम्मीदवार को कंप्यूटर में इंग्लिश टाइपिंग की न्यूनतम स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट (wpm) होनी चाहिए। इसके साथ ही, कंप्यूटर ऑपरेशन की अच्छी जानकारी होना भी आवश्यक है। अभ्यर्थियों को इन शैक्षिक और तकनीकी योग्यताओं को ध्यान में रखते हुए आवेदन करना होगा।

कितनी हो आयुसीमा?

सुप्रीम कोर्ट की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष तय की गई है। आयुसीमा का निर्धारण आवेदन की आखिरी तारीख यानी 08 मार्च 2025 के आधार पर होगा। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।

कितनी है वैकेंसी?

जूनियर कोर्ट असिस्टेंट- 241 पोस्ट

कितनी होगी सैलरी?

जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे- 35,400/- रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। वहीं वेतन भत्ते और अलाउंस को मिलाकर यह सैलरी 72,040 रुपये तक हो सकती है।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरणों के जरिए उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती में होगा।

आवेदन शुल्क

सुप्रीम कोर्ट भर्ती में आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों को 250 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular