Tuesday, April 15, 2025
Homeमनोरंजनसनी देओल की फिल्म जाट ने जीता लोगों का दिल

सनी देओल की फिल्म जाट ने जीता लोगों का दिल

Jaat Review: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही धमाल मचा दिया है. दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है. जाट को तेलुगु डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है. पहली बार सनी देओल और गोपीचंद मालिनेनी साथ में मिलकर काम कर रहे हैं.

Jaat Review: एडवांस बुकिंग में फिल्म ने की इतनी कमाई 

एक्शन से भरपूर फिल्म जाट ने पहले दिन 2.37 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ 14,200 शो में 1.13 लाख से ज्यादा की टिकट बेची हैं. वहीं ब्लॉक सीटों सहित कुल कमाई 6.27 करोड़ रुपये हो गई है. एनसीआर, गुजरात और मुंबई जैसे क्षेत्र बुकिंग में सबसे आगे हैं, जबकि हरियाणा और हैदराबाद में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है.

भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार एक्शन में से एक

फैंस को फिल्म खूब भा रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, यह एक टिपिकल साउथ स्टाइल मसाला एक्शन फिल्म है, जिसमें डायरेक्शन कमाल का है. दूसर ने लिखा, फिल्म का पहला हाफ एक्शन और इमोशंस से भरा है, वहीं दूसरा हाफ रोमांच और बेहतरीन एक्शन से लबरेज है. यह भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार एक्शन में से एक है.  एक और फैन ने लिखा, सनी देओल की अब तक की सबसे दमदार एक्शन फिल्मों में से एक. शुरुआती सीन से लेकर बीच का रोमांचक ट्विस्ट और दूसरा हाफ का जबरदस्त एक्शन आपको रोमांचित कर देगा. इसे किसी भी कीमत पर मिस न करें.

 

 

फिल्म की स्टार कास्ट

जाट में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन, जगपति बाबू सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular