Monday, April 7, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घोषित, जानिए कितने दिनों तक...

मध्यप्रदेश के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी घोषित, जानिए कितने दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

MP School Summer Vacation: मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. भीषण गर्मी को देखते हुए इस साल 46 दिनों के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. इस आदेश के मुताबिक 1 मई से 15 जून तक छात्रों के लिए और 1 मई से 31 मई तक शिक्षकों के लिए ग्रीष्म कालीन अवकाश घोषित किए गए हैं. यह आदेश प्रदेश के तमाम प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में लागू रहेंगे.

MP School Summer Vacation: गर्मी छुट्टी को लेकर शिक्षकों में नाराजगी 

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के तमाम स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. लेकिन इसमें सिर्फ छात्रों के लिए 46 दिनों की छुट्टियां रहेगी. जबकि शिक्षक 01 मई से 31 मई तक ही छुट्टी पर रहेंगे जबकि बाद उन्हें स्कूल जाना पड़ेगा. इसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि साल सात दिन छुट्टी कम मिली थी, इस साल 15 दिन की कटौती की गई है. शिक्षकों की ओर से सरकार से मांग की गई है कि उन्हें भी छात्रों के समान 45 दिन का अवकाश दिया जाए. उनका कहना है कि उन्हें भी गर्मी के मौसम में आराम की आवश्यकता होती है.

 

 

Image

 

अन्य अवकाशों की भी तिथियां घोषित

मध्यप्रदेश ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के साथ-साथ दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश की तिथियां भी घोषित की हैं. दशहरा अवकाश 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक, दीपावली अवकाश 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक और शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक रहेगा.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular