कुरुक्षेत्र : शाहबाद सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों को सरकार की तर्ज पर एक्स ग्रेसिया नियम 2019 का फायदा मिलेगा। इस मुद्दे पर शाहबाद सहकारी चीनी मिल बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में मोहर लगा दी गई है। इसके अलावा 2 अन्य मामलों पर भी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की है।
शाहबाद सहकारी चीनी मिल के बोर्ड आफ डायरेक्टर की एक बैठक लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त नेहा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में शुगर मिल से सम्बन्धित अन्य विषयों अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
इस बैठक में सबसे अहम विषय चीनी मिलो के लिए हरियाणा सरकार की तर्ज पर बनाए गए एक्स ग्रेसिया नियम 2019 को अडॉप्ट करने पर सहमति व्यक्त की गई है। इसके अलावा दॉ कुरुक्षेत्र केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड कुरुक्षेत्र से पिराई सत्र 2024-25 के लिए कैश क्रेडिट लिमिट बारे विषय पर भी सदस्यों ने अपनी मोहर लगाई है।
बोर्ड आफ डायरेक्टर की बैठक में शाहबाद सहकारी चीनी मिल के 60 केएलपीडी एथनॉल प्लांट से बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसीएल(पानीपत, बहादुरगढ, हिसार रेवाडी, पियाला, फरीदाबाद, लालडू जालंधर, संगरूर, टीकरी, दिल्ली, बिजवासन एवं मोहनपुर, जयपुर) डिपों तक एथनॉल ढुलाई ट्रांस्पोर्ट जैसे अन्य विषयों पर निर्णय ले लिया गया है।
इस बैठक का संचालन एमडी शुगर मिल विरेन्द्र चौधरी ने किया। इस मौके पर बीओडी के सभी सदस्य तथा शुगर मिल के अधिकारीगण मौजूद थे।