Thursday, November 21, 2024
Homeदेशपोखरण में कम दूरी की​ ​मिसाइल के सफल परीक्षण

पोखरण में कम दूरी की​ ​मिसाइल के सफल परीक्षण

डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने पोखरण से चौथी पीढ़ी की कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल के तीन सफल उड़ान परीक्षण किए हैं।

यह एयर डिफेंस सिस्टम रूस के एस-400 की तरह ही है।  इस रक्षा प्रणाली का वजन 20.5 किलोग्राम है। इसकी लंबाई करीब 6.7 फीट और व्यास 3.5 इंच है। यह अपने साथ 2 किलोग्राम वजन का हथियार ले जा सकता है। इसकी रेंज 250 मीटर से 6 किलोमीटर है। अधिकतम 11,500 फीट ऊंचाई तक जा सकता है। अधिकतम गति मैक 1.5 यानी 1800 किमी प्रतिघंटा है । इससे पहले इसकी टेस्टिंग पिछले साल मार्च में और 2022 में 27 सितंबर को की गई थी। उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्यों के खिलाफ ग्राउंड-बेस्ड मैन पोर्टेबल लॉन्चर से उड़ान परीक्षण के दौरान मिसाइल ने विमान के पास आने और पीछे हटने की नकल की। मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करते हुए लक्ष्यों को नष्ट कर दिया।

वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने  सफल परीक्षण के लिए इसमें शामिल रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, भारतीय सेना और रक्षा उद्योग जगत को बधाई दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular