Sunday, November 16, 2025
Homeहरियाणासब्सिडी का खेल पकड़ा : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने मत्स्य विभाग के कार्यालय...

सब्सिडी का खेल पकड़ा : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने मत्स्य विभाग के कार्यालय में की छापामारी

यमुनानगर। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने जिला के मत्स्य विभाग के कार्यालय में छापामारी कर दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान जांच में ढाई लाख की सब्सिडी हड़पे जाने की आशंका जताई गई। जिसकी जांच किए जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सीएम फ्लाइंड की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार व सब इंस्पेक्टर सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में  दोपहर के वक्त मत्स्य विभाग के कार्यालय में पहुंची। इस दौरान टीम ने हाजिरी रजिस्टर की जांच की तो कार्यालय में सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात पाए गए। फील्ड में जो कर्मचारी थे उनसे वीडियो कॉलिंग करके ड्यूटी चेक की गई। वह कर्मचारी भी फील्ड में काम करते हुए नजर आए। मगर इस दौरान विभाग का अन्य रिकार्ड चेक किया गया तो उसमें एक ग्रामीण सेवक सिंह द्वारा अपनी लड़की के नाम दो एकड़ जमीन पर मछली पालन का एग्रीमेंट कर सरकार से दो लाख 43 हजार रुपये की सब्सिडी ली हुई मिली। इस दौरान सीएम फ्लाइंग की टीम ने जांच में पाया कि किसान द्वारा खाते में सब्सिडी के पैसे पहुंचने के कुछ दिन बाद एग्रीमेंट कैंसिल कर दिया गया। आशंका है कि किसान ने मिलीभगत करके सब्सिडी की रकम हड़प ली।

सीएम फ्लाइंग टीम के प्रभारी ने बताया कि जांच में ऐसा लग रहा है कि सब्सिडी की रकम हड़पने के लिए सोच समझ कर काम किया गया है। मामले की जांच करवाई जाएगी और मामले में जो कार्रवाई बनेगी की जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular