जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में अंतर सदनीय विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा छठी से 12वीं तक के बच्चों ने शिरकत की।
बच्चों ने कक्षा छठी से आठवीं तथा नौवीं से बारहवीं के वर्गों में भाग लिया। सामान्य ज्ञान में देश प्रदेश, सामायिक, राजनीतिक आदि पर आधारित प्रश्न पूछे गए तो वहीं विज्ञान विषय पर आधारित ऑडियो विजुअल प्रश्न पूछे गए।
सभी सदनों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बढ़ चढ़कर प्रदर्शन किया जिसमें जूनियर तथा सीनियर कैटेगरी में राधाकृष्णन सदन विजई रहा तो वही सीनियर कैटेगरी में विवेकानंद सदन द्वितीय तथा टेरेसा सदन तृतीय स्थान पर रहा।
जूनियर कैटेगरी में टैगोर सदन द्वितीय तथा विवेकानंद सदन तृतीय स्थान पर रहा।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक महोदय श्री विक्रांत मायना, प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सान्या मायना, सह निदेशक
श्री हिमांशु गुप्ता एवं उपप्राचार्य श्री अनिल कुमार ने सभी विजेताओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया तथा अन्य प्रतिभागियों को उनकी कार्य क्षमता की प्रशंसा की।